नीमच। मंगलवार को अखिल भारतीय बागरी युवा संघ एवं बागरी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय एकत्रित हुए और प्रादेशिक समाचार पत्र पर बागरी समाज को अपमानित करने एवं बागरी गैंग की उपाधि देकर अपमानजनक प्रकाशन टिप्पणी करने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री,राज्य मानव अधिकार आयोग,राज्य अनुसूचित जाति आयोग,पुलिस महानिदेशक उज्जैन,कलेक्टर नीमच, पुलिस अधीक्षक एवं अजाक थाना प्रभारी के नाम प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर एसएल शाक्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को सौंपा गया जिसमें बताया कि 8 एवं 9 नवंबर की मध्यरात्रि मंदसौर हाईवे भाटखेड़ा और हरक्याखाल के बीच अज्ञात लोगों द्वारा रापी लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें प्रादेशिक समाचार पत्र नीमच द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें बागरी गैंग के द्वारा यह घटना घटित करना और बागरी गैंग की उपाधि देते हुए खबर प्रकाशित की गई थी ज्ञापन में बताया गया कि उक्त समाचार प्रकाशन में बागरी समाज को टारगेट करते हुए संपूर्ण बागरी समाज को अपमानित किया गया है जिससे समस्त बावरी समाज के लोगों में आक्रोश एवं रोग व्याप्त है उक्त समाचार पत्र द्वारा संपूर्ण बागरी समाज पर गैंग का लालछन लगाया गया है जो कि गैर कानूनी है बागरी समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि उक्त समाचार पत्र के क्राइम रिपोर्टर एवं ब्यूरो चीफ के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई की जाए साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होती है तो मध्य प्रदेश बागरी समाज द्वारा आगामी दिनों में आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।