सिंगोली(निखिल रजनाती)।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह 25 अप्रैल सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर नीमच जिले के दौरे पर हैं जिससे लोगों में चर्चा है कि क्या दिग्गी राजा का यह दौरा अब तक विपक्ष की भूमिका निभाने में तथा समय समय पर मीडिया के माध्यम से उजागर किए गए घोटालों के मुद्दों पर कोई बड़ा जनआंदोलन करने में नाकाम रही नीमच जिला कांग्रेस में नई जान फूँक सकेगा?यह बड़ा सवाल इसलिए भी है क्योंकि वर्तमान में प्रदेश की सत्ता में भाजपा काबिज़ है और आगामी विधानसभा चुनाव भी अगले साल सम्पन्न होने हैं।नीमच जिले में आ रहे रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के इस दौर से जिला कांग्रेस में क्या एक नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है या फिर क्या दिग्गी राजा का यह दौरा केवल जावद जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व गत विधानसभा चुनावों में नीमच विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सत्यनारायण पाटीदार के यहाँ आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने तक ही सीमित न रह जाए भले ही दिग्गी राजा के अन्य कार्यक्रम भी बताए जा रहे हैं लेकिन नीमच जिले की आम जनता तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को यही बताना चाह रही है कि दौरे में इर्द गिर्द रहने वाले नेताओं से जरूर जानना चाहिए कि आपने सरकारी ज्यादतियों के मामलों को लेकर जनहित में कितने आंदोलन किए हैं?उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नीमच जिले में कई ऐसी गतिविधियां है जिनको लेकर जिले की जनता में नाराजगी देखने को मिली है तो ऐसे में क्या विपक्ष अपनी भूमिका सही ढंग से क्यों नहीं निभा पा रहा है।जनता के पक्ष में रहते हुए कांग्रेस द्वारा विरोध कर रहा है तो ऐसे में क्या पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता दिग्गी राजा के इस दौर को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं सुनने को मिल रही है वैसे तो हमेशा से ही दिग्गी राजा भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए आए ही है एवं भाजपा की नीतियों का खुलकर विरोध करते है परन्तु कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की निष्क्रियता की वजह क्या है वे क्यों अपनी ही विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पार्टी लाइन में मजबूती से खड़े क्यों नहीं हो रहे हैं।ऐसी स्थिति में नीमच जिले का दिग्गी राजा का यह दौरा मिशन 2023 के बिगुल के रूप में भी चर्चा में है।वहीं सूत्र बताते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनावी बागडोर दिग्गी राजा के हाथ में ही देखने को मिल सकती है और यह तो सभी जानते हैं कि दिग्गी राजा मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्ष 1993 में सरकार बनाकर 1998 के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई ऐसे में 10 साल तक प्रदेश में मुख्यमंत्री की बागडोर सम्भालने वाले राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी कमतर नहीं आँका जा सकता है।ऐसा सम्भव है कि कांग्रेस नेता के इस दौरे के परिणाम भविष्य में जरूर दिखाई देंगे।