logo

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई, 68 लोगों की सुनी अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश

नीमच अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जन-सुनवाई कर 68 लोगों से भेंटकर उनकी समस्‍याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व डॉ.ममता खेडे व अन्‍य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में लौहार बस्‍ती ग्‍वालटोली नीमच के महेन्‍द्र गाडी लौहार ने आवास भूमि का पट्टा स्‍वीकृत करने, नीमच सिटी की पिंकी ने खाद्य सुरक्षा के तहत अन्‍नपूर्णा योजना का कार्ड बनवानें, बोरदिया कलां के जगदीशचन्‍द्र ने आवास के लिए पात्र हितग्राही की सूची में नाम दर्ज कर आवास दिलाने, मुकेराडोराई जावद के मांगीलाल गुर्जर ने संबल योजना तहत आर्थिक सहायता दिलाने, भाटखेडी बुजुर्ग के कैलाश सुतार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने एवं देवकृपा कन्‍ट्रक्‍शन नीमच के देवीलाल ने देयक का भुगतान करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह नीमच के मोहम्‍मद युसूफ, ग्‍वालटोली नीमच के मांगु लुहार, नयागॉव के बाबूलाल प्रजापत, सावन के गोपाल मोगिया, ग्राम ढाकनी के राम प्रहलाद गायरी, श्री नाथ नगर नीमच की पिंकी बाई, बरूखेडा रोड़ ग्‍वालटोली के दीपक सुराह, बघाना के राधेश्‍याम, हतुनिया के सवराम मेघवाल, मूलचंद मार्ग नीमच के वसीम अली, जावद के मुबारिक पठान एवं गोपालगंज ग्‍वालटोली नीमच की कमलाबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Top