105 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए
रतलाम 26 अप्रैल 2022/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के अलावा जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भिमावद द्वारा भी जनसुनवाई की गई। 105 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी श्रीमती विष्णुकुंवर पडिया ने बताया कि प्रार्थिया विगत कई वर्षों से सांई मंदिर धामनोद के पास घर बनाकर निवास कर रहे हैं और प्रार्थिया के पास पट्टा नहीं है। अतः पट्टा प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण निराकरण के लिए एसडीओ रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है। सैलाना निवासी अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा कृषि भूमि हांकने के लिए लीज पर ले रखी है। उक्त कृषि भूमि पर वर्ष 2021 में सोयाबीन की फसल बोई गई थी। पानी की टंकी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी जिसका नुकसानी पंचनामा भी पटवारी द्वारा मौके पर बनाया गया था। परन्तु आज दिनांक तक प्रार्थी को उक्त फसल का नुकसानी मुआवजा 23500 रुपए प्राप्त नहीं हुआ है। नगर परिषद् सैलाना के नगर पालिका अधिकारी से भी इस सम्बन्ध में चर्चा की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः प्रार्थी को नुकसानी मुआवजा देने की कृपा करें। प्रकरण निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है। धीरजशाह नगर रतलाम निवासी श्रीमती लक्ष्मी गवली ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु हो चुकी है तथा प्रार्थिया की चार पुत्रियां एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। विद्यालय द्वारा पुत्रियों की अंकसूची प्रदान नहीं की जा रही है तथा 15 हजार रुपए देने का कहा गया है। प्रार्थिया का गरीबी रेखा का कार्ड भी बना हुआ है और पारिवारिक स्थिति भी काफी दयनीय है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कहा जाता है कि फीस जमा करने के बाद ही अंकसूची प्रदान की जाएगी। अतः उक्त विद्यालय से मेरी पुत्रियों की अंकसूची प्रदान करवाई जाए। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है ग्राम टोटीपाडा सरवड निवासी जगदीश ओहरी ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आनलाईन आवेदन किया था जि कि खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत रतलाम से बैंक में स्थानांतरित किया गया था परन्तु रत्तागढखेडा के बैंक प्रबंधक द्वारा टारगेट खत्म होने का हवाला देते हुए प्रकरण लौटा दिया। अतः निवेदन है कि उक्त प्रकरण को स्वीकृत कराते हुए ऋण प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।