logo

विधिविधान पूजा अर्चना के बाद तरणताल का हुआ शुभारंभ 

नीमच।शहर की आम जनता के लिए नगर पालिका द्वारा स्विंग पुल प्रारंभ किया गया है इसकी विधिवत शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन कर की गई इस मौके पर मासिक रूप से अभ्यास करने वालों को पास का वितरण भी किया गया शाम 6:30 बजे स्विमिंग पूल परिसर में विधायक दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर विधायक ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि आज से स्विमिंग पूल प्रारंभ हो रहा है यहां कई तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हम पूरी मदद करेंगे हमारा अगला सपना नीमच के नालों का सुंदरीकरण कर नाव चलाने का है सुमिनग पल में सतर्कता के लिए 5 लाइफगार्ड रखे गए हैं वह यहां सभी बच्चों का ध्यान रखेंगे और उन्हें अच्छे तैराक बनाएंगे सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है आने वाले समय में जो खेलों के क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं उनका सम्मान किया जाएगा। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि यह पुल शुरू होने से नीमच में चार चांद लग गए हैं बढ़ती सुविधाओं के साथ नीमच टॉप शहरों में आ गया है खेल प्रेमी इसका लाभ उठाएं इससे शरीर का विकास होगा,एडीएम नेहा मीणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करें प्रतिभा आगे बढ़े और कैरियर पर ध्यान दें किसी को भी अगर आर्थिक रूप से कोई समस्या आती है तो प्रशासन व समाज के माध्यम से उसका निराकरण किया जाएगा इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण सत्तू गोयल जिला तैराक संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम के  प्रारंभ में स्वागत भाषण सीएमओ सीपी राय ने दिया वही संचालन विजय बाफना द्वारा किया गया और आभार मंडल अध्यक्ष योगेश जैन द्वारा माना गया इस मौके पर तैराकी संघ के पदाधिकारी आमजन और तेराकी खिलाड़ी मौजूद रहे,नापा ने  तैराकी के लिए मासिक पास वालों को ही स्विमिंग पूल में एंट्री देने की व्यवस्था की है जिसके लिए बच्चों के 800 रु और बड़ों के 12 सो रुपए में 1 माह के पास बनाए गए है वर्तमान में 30 ही लोगों ने आवेदन जमा कर अपने पास बनवाए हैं
 

Top