सिंगोली।स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण स्कूल मैदान का असामाजिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करने के बाद भी विद्यालय हित में किसी तरह की कार्यवाही नहीं किए जाने से इनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं।विद्यालय बन्द होने के बाद एक ओर यहाँ रात को शराब की महफिलें शुरू हो जाती हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालन की अवधि में बालिग एवं नाबालिग लड़के स्कूल मैदान में चारपहिया वाहन चालक बिना किसी काम के वाहन घूमाते हैं जिससे धूल उड़ती हुई कमरों में पहुँच रही है और वाहन चालकों को मना करने पर ये लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं इसलिए नीमच के पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाने चाहिए ताकि स्कूल का वातावरण नहीं बिगड़े।