नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों में अत्याधुनिक नए थाने बनाए गए हैं इसी कड़ी में नीमच शहर और जिले में भी नए थानों का निर्माण हुआ है और पुराने थानों से पुलिस महकमा नए थानों में शिफ्ट भी हो गया है वही नीमच में जहां यातायात विभाग को न्यायालय परिसर के पास नया थाना बना कर दिया गया था इसके बाद जब कैंट थाना नया बना तो टैगोर मार्ग स्थित थाने से कैंट थाने को शिफ्ट कर एसपी कार्यालय के समीप नए थाने पर प्रारंभ कर दिया गया है वहीं यातायात विभाग को नए भवन से टैगोर मार्ग के पुराने कैंट थाना भवन में शिफ्ट किया गया है जहां कुछ माह पूर्व यातायात विभाग पुराने कैंट थाने में शिफ्ट हुआ वही अब पुराने थानों से क्षतिग्रस्त वाहन भी यातायात थाने पर ले जाए जा रहे हैं जिसमें काफी मशक्कत और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसा ही एक नजारा बुधवार को देखने को मिला जब पुराने थाने से क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन के माध्यम से टैगोर मार्ग पर यातायात थाने पर ले जाया जा रहा था इस दौरान फवारा चौक पर क्रेन की चेन ढीली होने से वाहन नीचे खसक गया जिसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुनः चैन से लपेट कर एक साइड का यातायात बाधित किया गया उसके पश्चात पूर्ण सुरक्षा के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को यातायात थाने पर ले जाया गया।