logo

मजदूर दिवस पर पत्रकार संघ कलेक्टर को देगा ज्ञापन 

सिंगोली।प्रदेश मे सबसे बड़े पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकार हितो की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर हर वर्ष की भांति पूरे प्रदेश में एक साथ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के नीमच जिला महासचिव चैनसिंह सौलंकी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नीमच जिला ईकाई द्वारा भी 1 मई मजदूर दिवस पर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर महोदय को संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में पत्रकार हितों की मांगो को लेकर प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया जावेगा।श्री सौलंकी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षीय मंडल समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी,प्रदेश प्रतिनिधी कैलाश राठौर,भरत जाट,संभाग उपाध्यक्ष हंसमुख बोहरा,संभाग सचिव कपिलसिंह चौहान,संभाग सहसचिव सलिम भाई कुर्रेशी, विमल जैन,अशोक पाटनी सहित जिले एवं तहसील के पदाधिकारी के साथ संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहेगे।

Top