logo

मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत जिले से 4 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं वाघा बॉर्डर जाएंगी

रतलाम 28 अप्रैल 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 2 मई से 7 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाडली लक्ष्मी योजना की चयनित बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला पंजाब के भ्रमण पर जाएंगी। जिले से भी 4 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उक्त भ्रमण के लिए चयनित की गई है, चारों बालिकाएं रतलाम शहर की है जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले की चयनित बालिकाओं में खुशी साहू, रीना चोपड़ा, रितिका जाधव तथा सुहानी सम्मिलित है। चारों बालिकाएं रतलाम शहर की हैं। बालिकाओं का भ्रमण दल आगामी 2 मई को दोपहर 3:30 बजे भोपाल से अमृतसर दादर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होगा तथा 7 मई को उसी ट्रेन से वापस भोपाल सुबह 9:20 बजे लौटेगा।

Top