नीमच। भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिला नीमच की जिला बैठक प्रांत के संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी,प्रांत महामंत्री रमेश डांगी,प्रांत मंत्री शांतिलाल शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर एवं जिला अध्यक्ष सुरेश चंद धाकड़ की उपस्थिति में गांव कनावटी में संपन्न हुई जिसमें माहेश्वरी ने बताया कि भारतीय किसान संघ किसानों के हित के लिए काम करता है एवं किसानों के हित के साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है।साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले की टोली विचार विमर्श कर योजनाबद्ध तरीके से किसान हित की बात संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाए ।प्रांत के मंत्री शर्मा ने किसानों से प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती की ओर अपने कदम बढ़ाने की बात रखी । प्रांत के महामंत्री डांगी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सबसे पहले हम सभी को ग्राम समिति को मजबूत करना होगा क्योंकि भारतीय किसान संघ की संगठन की दृष्टि से ग्राम समिति सबसे महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि गांव समिति की नियमित बैठक हो ताकि किसानों की जो वास्तविक समस्याएं हैं वह सामने आए ,उन्होंने रचनात्मक कार्य करने की भी अपील की ।भारतीय किसान संघ के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई साथ ही प्रांत महामंत्री ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग-अलग विभाग के अनुसार आयाम प्रभारी की नियुक्ति की बात भी कही ।बैठक के बाद भारतीय किसान संघ के सभी कार्यकर्ता की उपस्थिति में गांव कनावटी में अन्न संग्रह का शुभारंभ भी किया गया। बैठक में जिला संरक्षक मांगीलाल पाटीदार ,जिला मंत्री गोपाल जाट जिला उपाध्यक्ष हरि विलास पाटीदार मान सिंह राणा जमुना लाल पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार जिला सहमंत्री विष्णु प्रसाद नागदा जगदीश कुमावत जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार नीमच तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह चंद्रावत जावद तहसील अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ जिला युवा वाहिनी संयोजक महेश पाटीदार अन्य कई किसान उपस्थित थे।बैठक का संचालन भंवर सिंह चंद्रावत ने किया