नीमच।नीमच में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कई बीमारियों से शहरवासी पीड़ित है प्राइवेट अस्पतालों सहित शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में भी मरीज काफी संख्या में अपना इलाज कराने पहुच रहे हैं। जिसको देखते हुए आज शुक्रवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे ओर उन्होंने यहां मरीजों को मिल रहे इलाज व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं मरीजों से उनकी कुशलता पूछी तथा इलाज में किसी तरह की समस्या आदि के बारे में जानकारी ली। जिस पर मरीजो द्वारा इलाज से संतुष्ट होना बताया। यहां विधायक परिहार द्वारा स्वयं की भी जांच करवाई गई तथा शहरवासियों से अपील की है कि वह मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे जिला चिकित्सालय में पहुंच अपना इलाज करवाएं। यहां विधायक को कुछ कमियां भी नजर आई जिनको दूर करने हेतु सिविल सर्जन डॉ एके मिश्रा को निर्देशित किया ।