logo

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय माँगों को लेकर दिया ज्ञापन

सिंगोली।01 मई मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला ईकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को पत्रकार हितो की 21 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन दिया।मांगो में प्रमुख रुप से पत्रकार भवन की लीज डीड,पत्रकार सुरक्षा कानून,पत्रकार आवास,त्रिपक्षीय कमेटी का गठन,श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बने,संभाग व जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाए जाए,बेगारी प्रथा पर रोक,डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता,श्रद्धानिधी का लाभ,बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड ना बनाए जाए,श्रमजीवी कल्याण आयोग का गठन हो,तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किये जाए,तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसम्पर्क अधिकारी की अनुशंसा पर दी जाए,अधिमान्य पत्रकारों को क्या सुविधा मिल रही,राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रूकने की सुविधा मिले,टोल नाको पर श्रमजीवी पत्रकार को छुट मिले,आवास समितियाँ बने ओर पत्रकारों को भूमि मिले,सदस्य संख्या के आधार पर समितियो में लिया जाए,समाचार पत्रों को जी एस टी मुक्त रखा जाए,विज्ञापन नीति पर पुनः विचार,कतिपय पत्रकार संगठनों द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरूपयोग रोका जाए,इस तरह की प्रमुख माँगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश प्रतिनिधी कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर, भरत जाट मोरवन, संभाग उपाध्यक्ष हंसमुख बोहरा कुकड़ेश्वर,संभाग सचिव कपिल सिंह चौहान,सलीम भाई कुर्रेशी,सहसचिव विमल जैन मोरवन,जिला महासचिव चैनसिंह सौलंकी, जिला उपाध्यक्ष नारायण सौमानी, जिला सहसचिव कोशल व्यास, नीमच तहसील अध्यक्ष युगल बैरागी, मनासा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल मांडीवाल, वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, सुनिल नागोरी, आशीष बैरागी, संजय नागौरी, अशोक व्यास, दिनेश अहिर सहित अनेक साथी उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार कपिलसिंह चौहान ने किया।

Top