नीमच।शहर के वार्ड क्रमांक 20 में वार्ड वासियो की परेशानी को देखते हुवे बूढ़ा गोपाल मंदिर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को चील चिलाती धूप में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन करते हुवे जमकर नारेबाजी की। आप पार्टी लगातार नगर में सड़क सुधार को लेकर अभियान चलाती आरहीं हैं और धरना ओर वीरोध प्रशासन का नपा का ध्यान आकृष्ट कर रहीं हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बूढ़ा गोपाल मंदिर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आप पार्टी द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि उक्त गली में दो मंदिर हैं और दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं एव वार्ड वासियो को सड़क खराब होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।वार्ड वासी अजय कासलीवाल ने बताया कि बूढ़ा गोपाल मंदिर मार्ग पर दो मंदिर है जिसमे एक वैष्णव समाज का तो दूसरा दिगम्बर जेन मंदिर इस मार्ग पर कई श्रदालुओ का आना जाना लगा रहता है वर्तमान में यह सड़क काफी क्षति ग्रस्त होकर खराब हो गई है और रोज वाहन फिसल ने से नागरिक चोटिल हो रहे है।बारिश के दौरान गली में पानी भर जाता है जिसको लेकर कई बार ठेकेदार सहित सम्भधित आधीकारियो को भी अवगत कराया जा चुका है उनका यही मत रहता है कि त्योहार निकल जाए उसके बाद रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा सड़क निर्माण को लेकर 4 साल पूर्व टेंडर हो चुके हैं और इन 4 सालों में अब तक कई त्यौहार निकल चुके हैं परंतु अभी तक सड़क निर्माण का कोई भी कार्य नपा द्वारा या ठेकेदारों द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है जिससे वार्ड की जनता परेशान हो रही है आज आम आदमी पार्टी द्वारा ही वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए कड़ी धूप में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं उक्त मामले में आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी जमीनी पार्टी है और क्षेत्रवासियों कि समस्याओं के निराकरण को लेकर आंदोलनरत हैं और वह में भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क निर्माण को लेकर महू रोड और रेलवे स्टेशन पर भी गड्ढों के बीच बैठ धरना प्रदर्शन किया गया है जिसके बाद कई सड़कों के कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं हम यह चाहते हैं कि वार्ड नंबर 20 बूढ़ा गोपाल मंदिर के सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो।जबतक नपा के अधिकारी यहां आकर हमे आश्वस्त नही करते है कि इस मार्ग का कार्य वे जल्द प्रारम्भ करेंगे तब तक धरना जारी रहे गा।वही धरने की सूचना पर नपा स्वस्थ अधिकारी मौके पर पहुचे ओर वार्ड वासियो सहित आम पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जल्द ही सड़क निर्माण करने का आस्वाशन दिया गया।