logo

चित्तौड़गढ़ निवासी पंचोली परिवार के आर्थिक सहयोग से भदवा माता जी मे हुवा पेय जल परियोजना कार्य का शुभारंभ

नीमच।मालवा की वैष्णो देवी माँ भादवा माता के दरबार मैं पेयजल परियोजना के लिए दानदाता जगदीश पंचोली निवासी चित्तौड़गढ़ द्वारा आर्थिक सहयोग करने का संकल्प लिया गया है उनके आर्थिक सहयोग से भादवा माता में पेयजल परियोजना के काम का शुभारंभ नीमच विधायक  दिलीप सिंह परिहार व जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े की उपस्थिति में परियोजना का भूमि पूजन  मंगलवार को किया गया,इस दौरान विधायक परिहार ने दानदाता पंचोली का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया इस मौके पर तहसीलदार अजय हिंगे समिति सदस्य गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे बता दे कि इस पेयजल परियोजना का काम पूरा हो जाने से भादवा माता में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Top