logo

आरपीएफ व चाइल्डलाईन ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम 

नीमच।चाइल्डलाइन एव आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में नीमच रेलवे परिसर प्लेटफार्म नंबर एक पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत चाइल्डलाइन द्वारा उपस्थित यात्री गणों को पेंपलेट  बांटते हुए जानकारियां दी गई कि कोई भी बच्चा जो मुसीबत में हो अगर आप उसकी मदद करना चाहते हो तो चाइल्ड लाइन 1098 पर जरूर संपर्क करें साथ ही आरपीएफ द्वारा बताया गया कि यात्री गणों बच्चों व महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे आरपीएफ से मदद मांग सकते है,चाइल्डलाइन टीम द्वारा उपस्थित लोगों से 1098 पर कॉल टेस्टिंग करवाई गई।इस दौरान आरपीएफ से ए एस आई हरभान सिंह,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक कमलेश गिरी, चाइल्डलाईन निर्देशक कैलाश बोरीवाल जिला समन्वयक विकास अहीर परामर्श कर्ता रंजना अहिर टीम सदस्य सुनीता अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Top