नीमच।बुधवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन समय में पेयजल समस्या उत्पन्न होने के पूर्व प्रारम्भिक कार्यवाही किये जाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान,सचिव ग्राम पंचायत से समस्या को सूना गया एवं निदान किये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश ग्राम पंचायत एवं पी.एचई विभाग को दिये।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी डॉ ममता खेडे, मोहनसिंह राणावत मण्डल अध्यक्ष, मनोहर पाटीदार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नीमच, राजेन्द्र कुमार पालनपूरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।