logo

प्रभारी मंत्री ने भादवा माता में 68 लाख 28 हजार लागत के नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं डोम का किया लोकार्पण 

नीमच।प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को नीमच जिले के प्रवास दौरान धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया भादवा माता में भादवा माता संस्थान द्वारा 18.30लाख  रुपए की लागत से नवनिर्मित संस्थान के कार्यालय भवन का पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने भादवा माता संस्थान परिसर में संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्मित 49.98 लाख की लागत के बने डोम का भी फीता काटकर लोकार्पण किया इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एसडीएम डॉ . ममता खेड़े एवं पवन पाटीदार मोहन सिंह राणावत सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल  निलेश पाटीदार दीपक नागदा सहित जनप्रतिनिधि मंदिर संस्थान समिति के पदाधिकारी सदस्यगण जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे इसके पूर्व प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने महामाया मां भादवा माता मंदिर में मां भादवा माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों व जिले वासियों के स्वस्थ सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की.प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भादवा माता में राजपूत समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की और राजपूत समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा भादवा माता में निर्मित सेवा सदन का भी लोकार्पण किया।कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिसोदिया ने किया।

Top