logo

श्रमिकों के लिए विषेश स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक जागरूकता षिविर का हुवा आयोजन

नीमच।म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर द्वारा प्रसारित दिषा-निर्देषानुसार 01 मई से 07 मई तक आयोजित श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत नीमच स्थित कृषि उपज मण्डी, में प्रधान जिला न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष सुषांत हुद्दार के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा श्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से श्रमिकों के लिये विषेष स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में उपस्थित श्रमिको को प्रधान जिला न्यायाधीष सुषांत हुद्दार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,नीमच के सचिव विजय कुमार सोनकर ने सम्बोधित किया। षिविर के माध्यम से श्रमिको हेतु शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी,श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने जाने के साथ-साथ श्रम कानूनों से संबंधित प्रावधानों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेष धाकड़, महिला चिकित्सा अधिकारी श्रीमती बिन्दु सोनी, एवं मेडिकल स्टॉफ द्वारा मंडी में कार्यरत श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक चिकित्सकीय परामर्ष दिया गया एवं निःषुल्क दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रम अधिकारी श्री आर.सी. पटेल द्वारा एवं आभार तहसीलदार श्री विवेक गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ पाटील, कृषि उपज मंडी के निरीक्षक एवं स्टॉफ भी मौजूद थे। उक्त षिविर में 98 श्रमिकों ने अपना निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं निःषुल्क चिकित्सकीय सलाह एवं उपचार प्राप्त कर लाभान्वित हुये तथा 08 श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड एवं 04 श्रमिकों के ई-श्रमिक कार्ड भी बनाये गये।

Top