logo

कलेक्टर ने  मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए 

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को शहर के व्यस्त बाजारों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन चेक किया इस दौरान दुकानदारों से पूछताछ की उनके मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए इस दौरान चांदनी चौक मै पेटलावद वाला ज्वेलर्स तथा चौमुखी पुल पर कन्हैया स्वीट्स वाले दुकानदार के पास दोनों डोज के मैसेज नहीं पाए गए तो कलेक्टर द्वारा उनकी दुकान बंद करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए डालू मोती बाजार में दुकान रिवाज के हेमंत मुठिया तथा स्टेशन रोड पर खंडेलवाल नमकीन के अंकुश खंडेलवाल के मोबाइल चेक करने पर दोनों डोज मैसेज पाए जाने पर कलेक्टर ने उनको शाबाशी दी इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया भी साथ थे

Top