logo

स्वच्छता से जुड़ी कार्बेट 3 सिटी कचरा मुक्त शहर की टीम पहुची नीमच, शुरू किया सर्वे कार्य, लिया जा रहा फीडबैक

नीमच। स्वच्छता से जुड़ी कार्बेट 3 सिटी कचरा मुक्त शहर की टीम शुक्रवार को देर शाम नीमच पहुंची इस टीम में 8 से 10 सदस्य शामिल हैं बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई यह टीम आज शनिवार से नीमच शहर में लोकेशन के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्वे कर रही है और शहर में स्वच्छता के मामले के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लेगी ज्ञात हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण की दौड़ में अन्य शहरों के साथ-साथ नीमच भी भागीदारी कर रहा है और इस बार नीमच को अच्छे पायदान पर लाने के लिए भरसक प्रयास किए गए हैं नापा की स्थानीय टीमें भी अच्छे पायदान पर आने के लिए दावा कर रही है लेकिन इस बार हमारा शहर किस पायदान पर आएगा यह सब शासन से आने वाली टीमों के सर्वे के बाद तय होगा, हाल ही में कुछ दिनों पहले स्वच्छता सर्वेक्षण की एक टीम ने शहर ने सर्वे किया था और 2 टीमों के और आने की संभावना थी जिसमे से एक टीम तो नीमच पहुच चुकी है और अपना सर्वे भी प्रारम्भ करदिया है इसके बाद एक टीम ओर आने की संभावना है जिज़मे यह तय होगा कि शहर स्वच्छता के किस पायदान पर खड़ा है।नपा सीएमओ सीपी राय ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वच्छता से जुड़ी कार्बेट 3 सिटी कचरा मुक्त शहर की टीम दिल्ली से नीमच पहुंची है इस टीम में लगभग 8 से 10 सदस्य हैं जिन्हें दिल्ली से लोकेशन मिलेगी और उस लोकेशन के आधार पर नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों और 40 वार्डों में टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा सर्वे के दौरान टीम स्वच्छता और नपा द्वारा किए गए कार्यों का सर्वेक्षण के साथ-साथ आम लोगों से फीडबैक भी ले रही है इसके साथ ही मौके के फोटो लेकर टीम अपनी एप्लीकेशन पर लोड करेगी। नपा सीएमओ सीपी राय ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड सीपीढ़ी प्लांट एफएसटी एमआरएफ कलेक्शन सेंटर और रिमेडियेशन का कार्य कंप्लीट किया जा चुका है और नपा द्वारा जो सर्वे विगत दिनों कराया गया था उसका फीडबैक भी 14 हजार तक पहुंच चुका है।स्वच्छता से जुड़ी कार्बेट 3 सिटी कचरा मुक्त शहर की टीम का नीमच में 4 से 5 दिन तक सर्वे चलेगा इसके बाद ओडीएफ के सर्वे के लिए भी दिल्ली से टीम नीमच पहुंचेगी। सभी सर्वे पूर्ण होने के बाद ही नीमच शहर की रैकिंग तैयार होगी।सर्वे कर रही टीम के सदस्य सुजल ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वछता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे किया जा रहा है  जिसमे 10 सदस्य है अलग अलग वार्ड ओर क्षेत्रो में टीम के 4-4 सदस्य यूएलबी वाले किस तरह की सफाई रख रहे है,कचरा गाड़ी समय पर अति है या नही नालियों की सफाई,सड़को की सफाई,दवा का छिड़काव सहित नपा द्वारा किए गए कार्यो का सर्वे कर रहे है यह सर्वे करीब 4 से 5 दिन तक चलेगा।
 

Top