logo

आप ने किया विरोध मामला नपा द्वारा स्टेशन रोड निर्माण में की जा रही लेटलतीफी का 

नीमच। (सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग स्टेशन कृषि मंडी रोड के समीप मात्र 150 मीटर सड़क का हिस्सा सबसे ज्यादा खराब हो रहा है पूर्व में इस सड़क  निर्माण रेलवे अंडर ब्रिज पर होने वाली जल निकासी के लिए डाली गई अंडरग्राउंड पाइप लाइन के कारण छोड़ दिया गया था, लेकिन अब यह काम भी पूरा हुवे 1 माह बीत चुका है। जिसके बाद भी नपा अधिकारि इस मार्ग की सुध नहीं ले रहे है। नपा की लेटलतीफी के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है उक्त मामले को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ओर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रातः 11:00 से कड़ाके की धूप में सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और क्षेत्रवासियों को सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर नापा से सड़क निर्माण की मांग की गई आम आदमी के नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा स्टेशन मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था परंतु बीच का कुछ हिस्सा आज भी निर्माण कार्य से वंचित है यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं ओर बहुत धूल भी उड़ती है सड़क में गड्डो के कारण आए दिन वाहन फिसलने से घटनाएं घटित हो रही है वहीं जाम की स्थिति भी बन जाती है कुछ समय बाद फिर वर्षा काल प्रारंभ होने वाला है ऐसे में नगर पालिका के पास फिर एक बहाना मिल जाएगा कि बारिश के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में भी शहर में हो रहे गड्ढे एवं सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग की गई थी आज भी क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के सदस्य कड़ाके की धूप में प्रातः 11:00 बजे से धरने पर बैठे हैं और दोपहर 1:00 बजे तक कोई भी अधिकारी उक्त मामले को संज्ञान में लेने नहीं पहुंचा है ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासियों के सामने जाम लगाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता। आप पार्टी द्वारा नपा सीएमओ सहित निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों से भी चर्चा की गई है परंतु कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिल पा रहा है आप पार्टी ना पैसे मांग करती है कि क्षेत्रवासियों की समस्या का त्वरित निराकरण कर जल्द से जल्द उक्त बची हुई सड़क के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए।

 

Top