नीमच। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा 1098 की प्रदर्शनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लगाई गई साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला विधिक कार्यालय में शपथ भी दिलाई गई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कैलाश बोरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में 500 से अधिक चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम काम कर रही है। और पूरे भारत में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करती है कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि बच्चों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों मैं चाइल्डलाइन के सदस्य जाकर यही अपील करते हैं कि कहीं भी किसी भी क्षेत्र में बच्चों पर किसी भी प्रकार के अत्याचार ना हो और यदि होते देखे तो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल हमें सूचना दें ताकि बच्चे का उत्पीड़न रोका जा सके और उसे समय रहते सहायता प्रदान की जा सके आज चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। यहां 1098 एवं चाइल्डलाइन के संबंध में विभिन्न जानकारियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चाइल्डलाइन द्वारा न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है यह कार्यक्रम चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह अभियान के तहत आयोजित किया गया है जिसमें नीमच के समस्त न्यायाधीश गण अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी सहित चाइल्ड लाइन के सदस्य मौजूद थे चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा चाइल्डलाइन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई बच्चों के हित में किस प्रकार से उनकी कार्यप्रणाली होती है उसके विस्तृत जानकारी भी दी गई।