logo

1100 से ज्यादा अध्यापकों के 7 वें वेतनमान का नहीं हुआ अनुमोदन 

नीमच।जुलाई 2018 में नवीन शैक्षिक संवर्ग में सम्मिलित किए गए लगभग 2688 अध्यापकों में से 1100 से ज्यादा अध्यापकों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन अब तक नहीं किया जा सका है जिससे आगामी दिनों में मिलने वाली सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त के भुगतान को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जबकि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में नीमच,मनासा और जावद विकासखण्ड के आहरण संवितरण अधिकारियों सहित संकुल प्राचार्यों और जिला कोषालय के बीच समन्वय स्थापित करके वंचित अध्यापकों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन करने के लिए समय समय पर पत्र लिखकर अवगत करवाया गया जिसके चलते 2688 में से 1551 अध्यापकों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके नीमच विकासखण्ड क्षैत्र में आने वाले 13 संकुल केन्द्रों के 563,मनासा में 14 संकुल केन्द्रों के 311 एवं जावद विकासखण्ड में 13 संकुल केंद्रों के 263 इस प्रकार कुल 1137 अध्यापक आज भी सातवें वेतनमान के अनुमोदन से वंचित हैं जिनमें नीमच के कन्या उ.मा.वि.नीमच नगर संकुल के सर्वाधिक 133,मनासा क्षैत्र में उत्कृष्ट उ.मा.वि.मनासा संकुल के 91 और जावद क्षैत्र में उत्कृष्ट उ.मा.वि.जावद के 61अध्यापक अपने सातवें वेतनमान के अनुमोदन से वंचित हैं जबकि जिले के तीनों विकासखण्ड क्षैत्रों के अन्य संकुलों के अंतर्गत आने वाले अध्यापकों का भी वेतनमान  अनुमोदन का कार्य नहीं हो सका वहीं जावद क्षैत्र के दो संकुलों कन्या उ.मा.वि. डीकेन और सिंगोली ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए शत प्रतिशत अध्यापकों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन करवा दिया।उल्लेखनीय है कि अब वेतन जनरेट करने और वेतन भुगतान की बदली हुई प्रक्रिया द्वारा अर्थात आई एफ एम आई एस पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और वर्तमान में नवीन शैक्षिक संवर्ग में शामिल लगभग सभी अध्यापकों को सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया जा रहा है लेकिन अध्यापकों की सर्विस बुक एवं पोर्टल पर इसका अनुमोदन नहीं किया गया जबकि वेतनमान का अनुमोदन किया जाना आवश्यक है अन्यथा सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है।

Top