नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन पर शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर मोटर व्हीकल एक्ट के संदर्भ में कार्यशाला और एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए। यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में मध्य प्रदेश व्हीकल एक्ट मध्य प्रदेश मोटर व्हीकल रूल्स एवं केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई किए जाने के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच पर शुक्रवार को प्रातः प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के पुलिस अधिकारी जिसमें उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक स उपनिरीक्षक एस आई एएस आई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में चालानी कार्रवाई सहित मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।