नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय।शुक्रवार दोपहर गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय परिसर नीमच में जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में "बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी" पर जनसभा आयोजित की गई। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह व वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मिलित हुवे।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़ ने नेतृत्व में हुई इस सभा में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी,जन जागरण अभियान सहित अन्य मुद्दों पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनो ने संबोधित कर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। सभा में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में जनता ने मोदी जी को दो बार मौका दिया और इन 8 सालों में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई वही बेरोजगारी से युवा खासे परेशान हो रहे हैं जबकि कांग्रेस शासनकाल में कभी भी महंगाई बढ़ाने को लेकर कोई भी मामले सामने नहीं आए हर धर्म हर समाज का विकास होना चाहिए भाजपा भाई की राजनीति कर रही है जानबूझकर कुछ लोगों को परेशान किया जा रहा है यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानो के करजा माफ किए जाएंगे साथ ही महंगाई पर भी लगाम लगेगी। सभा में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में एक भी उद्योग नहीं लगाए गए जिसके कारण बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान और आउटसोर्स कर्मचारी स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं भाजपा ने कई योजनाएं चलाई संबल योजना में आज भी लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है कई सर के पास हो गई लेकिन अब तक बनी नहीं इन सब से त्रस्त होकर जनता अब कांग्रेसियों और देख रही है जनता को हमें विश्वास दिलाना होगा हमारी पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी उसी तरह हमें जनसमूह को एक करना होगा अपने आपसी मतभेद को भूल कर एक जाजम पर बैठना होगा जनता के बीच जाकर भाजपा के डॉन और डॉक्टर के बारे में बताना होगा तभी हम हमारी सरकार बनापाएंगे।उक्त कार्यक्रम में महिला कोंग्रेस,युवा कांग्रेस , एनएसयूआई ,सेवादल ,किसान कांग्रेस एव सभी कोंग्रेस प्रकोष्ठों व आमजन से कार्यक्रम में सम्मलित हुवे।