logo

 जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन,न्यायलय में लंबित 3311 व3734 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई के बाद राजीनामे के आधार पर हुवा निराकरण

नीमच।(सागर न्यूज़) महेंद्र उपाध्याय। जिला विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा शनिवार को वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में किया गया जिले की समस्त न्यायालय परिसर में 15 खंड पीठों में सुनवाई की गई जिसमें न्यायालय में लंबित3311 व 3734 फ्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए जिनकी सुनवाई के बाद पक्षकारों के आपसी राजीनामे के आधार पर निराकरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज सुशांत हुद्दर के निर्देशन में जिले की समस्त न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे किया गया जिसके लिए गठित जिला न्यायालय नीमच में 8 जावद में 4 और मनासा न्यायालय में 3खंड पीठों में सुनवाई कीगई। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से नगर निकाय विद्युत विभाग द्वारा अपनी सेवाओं के लिए जारी देय को पर लगने वाले अधिभार में भारी छूट दी गई है नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को आपसी समझौते के आधार पर तुरंत एवं सुलभ न्याय प्रदान किया गया। नेशनल लोक अदालत में पुलिस उत्पीड़न भरण-पोषण पारिवारिक विवाद जमीन जायदाद व अन्य विभाग के मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया गया इस प्रक्रिया में पक्षकारों को कैसे भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पड़ा। वहीं नेशनल लोक अदालत में फौजदारी वैवाहिक पारिवारिक स्टांप पंजीयन मोटर अधिनियम चकबंदी मोटर दुर्घटना भूमि अधिग्रहण ऋण वसूली बैंक रिकवरी मनरेगा स्थाई लोक अदालत के के मामलों की सुनवाई की गई।

 

Top