logo

विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन,400 से अधिक मरीजो ने लिया शिविर का लाभ

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल उदयपुर तथा अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन स्थानीय शिक्षक सहकार भवन में किया गया।यह शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ जो दोपहर 2:00 बजे तक चला।शिविर में 400 से अधिक लोगो ने अपना पंजीयन कराकर शिविर का लाभ लिया। शिविर में डॉ रमेश पटेल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भौमिक न्यूरो स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ ओमकार वाद्य मधुमेह एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष दौड़मानी पेट आत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कपिल व्यास त्वचा रोग विशेषज्ञ तथा डॉक्टर दिवाक्स ओझा क्षय रोग एव स्वास रोग  विशेषज्ञ ने उपस्थित रहकर निशुल्क चिकित्सा परामर्श दीया शिविर के माध्यम से ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर व ईसीजी जांच निशुल्क की गई।

 

Top