logo

विधायक मारू ने ग्राम पडदा में किया अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।जिले की मनासा तहसील के ग्राम पंचायत पडदा मे अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन स्टाप डेम का सोमवार को मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू द्वारा निरीक्षण किया गया और कार्य को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।जनसहयोग से कार्य करवाने के लिए नीरज अम्लावाद अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग और कार्य की उपयुक्तता निरीक्षण के लिए आर जी पाटीदार उपयंत्री जल संसाधन विभाग का संयुक्त निरीक्षण था।निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री के सी यादव  और उपयंत्री मौसम मेरावंडिया, सरपंच सचिव सहायक सचिव और ग्रामीण जन मौजूद थे।

Top