नीमच महेन्द्र उपाध्याय। सोमवार शाम लगभग 07ः30 बजें घटना स्थल गली नम्बर 01 सरदार मोहल्ला नीमच सिटी में दो पक्षों के लोगो द्वारा एकत्रित होकर आपस में पथराव व आगजनी की घटना कारित की गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुचे ओर तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, जिसमे पुलिस द्वारा हलका बल प्रयोग करते हुए अश्रुगैस के गोले छोडे गए।घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नीमच सिटी थाना क्षेत्र में धारा 144 (2) दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है । उक्त घटना मेंअभी तक कुल 04 अपराध पंजीबद्ध कर 09 व्यक्तियों को राउण्डअप किया गया है एवं अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है ।वर्तमान में स्थिति सामान्य होकर नियंत्रण में है संवेदनशील क्षेत्र मे ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सभी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है।वही उक्त घटना को लेकर डीआईजी ओर उंज्जेन सहित जावरा का फोर्स भी नीमच बुलवाया गया है मंगलवार सुबह जहा डीआईजी ने पूरे क्षेत्र का भृमण किया वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए जिसका पालन किया जा रहा है।मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा थाना नीमच सिटी क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.सं. लागू होने तथा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इस हेतु आम जन से अपील करते हुवे एडवाजरी जारी की है जिसमे 05 या 05 से अधिक व्यक्तिय बिना किसी अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नही हो सकेंगे।किसी भी प्रकार की रैली, कार्यक्रम, जुलूस, चल-समारोह, धरना, सभा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट, सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर या अन्य किसी माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगा।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा आमजन मानस से अपील की गई है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें। यदि कोई व्यक्ति धारा 144 द.प्र.सं. का उल्लंघन करता है तो विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेंगी।