हितग्राहियों को राशि की स्वीकृति के पत्र सौंपे
सिंगोली।17 मई मंगलवार को नगर परिषद सिंगोली के द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम का सामुदायिक भवन में सीधा प्रसारण किया गया।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह,खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलालसिंह,नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपी एस भदौरिया की उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे केंद्र पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन नगरोदय के अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई भूमि पूजन,हितलाभ वितरण के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में राशि का अन्तरण किया गया। सिंगोली नगर परिषद द्वारा इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर के सामुदायिक भवन पर की गई एवं विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों और उनके परिवारजनों को आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद द्वारा हितलाभ वितरण किया गया साथ ही स्कूली बच्चों को मूंग की दाल वितरित की गई तथा हितग्राहियों को स्वीकृत राशि का पत्र सौंपा गया वहीं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कराया गया और नगर में 9 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनाए गए फिल्टर प्लांट का भी उदघाटन किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,जिला मंत्री सुनीता मेहता,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,सिंगोली भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंभूलाल सुथार,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी सोनी,अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीवन मेघवंशी के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।