नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। श्री यादव महसभा के अध्यक्ष पद चुनावी कार्यक्रम 30 मई को घोषित किया गया है। यादव निर्वाचन समिति ने निर्वाचन की महत्वपूर्ण बैठक श्री सत्यनारायण मन्दिर यादवमंडी कर यह निर्णय लिया गया है कि 19 मई से 20 मई को शाम6.30 बजे से फार्म दिये जाऐंगे ।22 मई 2022 को फार्म जमा कराने होंगे। फार्म निर्धारित शुल्क व नियम के अंतर्गत जमा होंगे ।23 मई 2022 को आवेदन पत्र का सत्यापन कर शाम 6.30 बजे चुनाव चिन्ह दिये जाऐंगे 24 मई अभ्यर्थी अपना प्रचार प्रसार करेंगे व 30 मई 2022 (अमावस्या) को सुबह 8 बजे से 4 तक मतदाता मतदान की प्रकिया प्रारंभ होगी । शाम 4.30 से मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा जीते हुये अभ्यर्थी की घोषणा की जाएगी।चुनावी माहौल से समाज मे एक खुशी लहर भी है समाज में चुनाव जीतकर ही नया अध्यक्ष बनाया जाएगा।