logo

प्रभारी मंत्री ठाकुर ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ,हितग्राहियों को आयुष्मान ओर हेल्थ आईडी कार्ड भी हुवे वितरित

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। प्रदेश के पर्यटन सांस्कृतिक एवं धार्मिक न्यास मंत्री नीमच की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को प्रातः जिला चिकित्सालय नीमच में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट एवं जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एव अधिकारी गण मौजूद रहे।इस दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस बघेल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर रोग ग्रस्त पीड़ित लोगों की जांच उपचार व औषधि वितरण की जाएगी जिले में अन्य नगरों से आए विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था यहां की गई है स्वास्थ्य शिविर में अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल और नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच ओर उपचार किया गया।साथ ही औषधि वितरण की जाएगी स्वास्थ्य मेले में ईएनटी,नेत्र रोग, हृदय रोग गाइनेकोलॉजिस्ट, सर्जरी हड्डी रोग, दंत रोग, कैंसर रोग ,सर्जनयूरोलॉजी पलमोनरी, स्पीच थेरेपी ऑडियोलॉजी न्यूरोलॉजी कटे फटे होठ, शिशु रोग चर्म रोग, मानसिक रोग जन्मजात विकृति रोग सहित अन्य रोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार प्रारंभ किया गया। शिविर में ब्लॉक लेवल से गंभीर बीमारियों के चिन्हित मरीजों को भी मेले में उपचारित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड हेल्थ आईडी कार्ड भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।

 

Top