logo

28 मई को नीमच में होने वाले आयोजन को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक संपन्न बनाई गई रणनीति

नीमच।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन सज्जन सिंह वर्मा 28 मई को नीमच पहुंच रहे हैं जिसको लेकर जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम को अंतिम रूप देने व आयोजन की रूपरेखा सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को स्थानीय गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 28 मई को नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ में जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन सज्जन सिंह वर्मा 26 मई को नीमच पहुंच रहे हैं जिसको लेकर आज गांधी भवन में बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई है 28 मई के आयोजन में सभी पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस के सभी कार्यवाहक अध्यक्ष जिला व ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस किसान कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सेवादल सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवक्ता जिला कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।

Top