logo

एसडीएम द्वारा गठित दल ने किया स्कूल की जमीन का सीमांकन

राजस्व विभाग ने तीसरी बार किया सीमांकन 

सिंगोली।स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की जमीन का 24 मई 2022 मंगलवार को राजस्व विभाग ने तीसरी बार सीमांकन किया।जानकारी मिली है कि स्कूल की जमीन का सीमांकन करने के लिए एसडीएम जावद द्वारा दो राजस्व निरीक्षकों और दो पटवारियों का चार सदस्यीय दल बनाया था जिसने मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे स्कूल पहुँचकर ईटीएस मशीन की सहायता से भूमि का सीमांकन किया।24 मई को स्कूल की जमीन का सीमांकन करने वाले दल में कमलेश शर्मा राजस्व निरीक्षक वृत्त 2 मोरवन,सुनील अग्रवाल राजस्व निरीक्षक वृत्त 1 जावद,विजय सेवक कस्बा पटवारी जावद एवं सुरेन्द्रसिंह चुंडावत कस्बा पटवारी सिंगोली के साथ ही अन्य राजस्वकर्मी भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिंगोली के राजस्व विभाग ने दो बार स्कूल की जमीन का सीमांकन किया था और दोनों बार किए गए सीमांकन रिपोर्ट में अलग अलग आँकड़े दर्शाए गए जिससे सीमांकन रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो रहे थे कि कौनसी सीमांकन रिपोर्ट सही और कौनसी गलत है जबकि दोनों रिपोर्टें एक ही राजस्व निरीक्षक द्वारा लिखी गई थी।यह मामला 20 मई शुक्रवार के अंक में राजस्व विभाग बार बार क्यों बदल रहा है सीमांकन रिपोर्ट,अतिक्रमण तो माना लेकिन हटाया नहीं शीर्षक से मालवदर्शन में समाचार प्रकाशित हुआ था जिसके बाद मामले में एसडीएम जावद ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए स्कूल की जमीन का सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया।जनमानस में चर्चा है कि इस तरह एक ही जमीन का बार बार सीमांकन किए जाने और सीमांकन के दौरान परिवर्तन के चलते ऐसा क्या गोलमाल चल रहा है एवं आखिर यह सब किसके इशारे पर किया जा रहा है और इस तरह स्कूल की जमीन को नुकसान पहुँचाने के पीछे किसी व्यक्ति विशेष को लाभ दिलाने की मंशा और इसमें हुए एक बड़े लेनदेन की पुष्टि होने की बात धीरे धीरे जगजाहिर होती दिखाई दे रही है वहीं दूसरी ओर जानकर सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कस्बे के एक ईमानदार भाजपा नेता और पूर्व जनप्रतिनिधि ने स्कूल की जमीन के मामले में क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को भी सच्चाई से अवगत कराते हुए बताया कि दलालों की करतूतों से अब नकारात्मक माहौल बनता जा रहा है।

Top