logo

सिंगोली में अधूरा निर्माण बना परेशानी का सबब  

 एक माह से बन्द है काम 

सिंगोली।नगर परिषद सिंगोली द्वारा किए गए अधूरे निर्माण कार्य से लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि लगभग एक महीने से काम भी बन्द है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 09 में रास्ता खराब होने एवं निर्माण सामग्री पड़ी रहने से यहाँ चल रहा अधूरा निर्माण कार्य रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है क्योंकि काम एक महीने से बन्द है जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।यहाँ के स्थानीय रहवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके मोहल्ले में लगभग 25 साल पहले किए गए फर्शीकरण को उखाड़कर नगर परिषद द्वारा यहाँ सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके तहत फर्शी के पत्थर पिछले महीने ही हटा दिए जिससे मार्ग ऊबड़ खाबड़ हो गया और निर्माण सामग्री के रूप में बालू रेत,गिट्टी सहित अन्य मटेरियल भी यहीं रखा हुआ है जिससे रास्ता अवरूद्ध हो रहा है लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं होने का नतीजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।लोगों ने बताया कि उनके दोपहिया वाहन भी बमुश्किल घर तक पहुँच पा रहे हैं जबकि रेत की फिसलन से कुछ बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते होते बचे।मोहल्लावासियों का अनुमान था कि लगभग एक सप्ताह में सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी निर्माणकर्ता सम्बन्धित ठेकेदार अथवा नगर परिषद ने यहाँ चल रहे निर्माण कार्य की अब तक सुध नहीं ली और लोग रोज परेशान हो रहे हैं जिससे रहवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Top