logo

प्रशासन ने बलात्कार के आरोपी के कब्जे से 2 करोड़ की जमीन मुक्त कराई


सिंगोली।पुलिस थाना सिंगोली के ग्राम फुसरिया स्थित सर्वे नंबर 1257/1 रकबा 19 हेक्टेयर 977 आरी लगभग 95 बीघा कीमती 2 करोड़ 20 लाख रूपये  शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रामक बलात्कारी/आरोपी शाहरुख पिता जमील मेव निवासी सिंगोली का प्रशासन द्वारा 26 मई गुरुवार को अतिक्रमण हटा कर कब्जा मुक्त कराई।उल्लेखनीय है कि आरोपी शाहरुख मेव और अमन मंसूरी द्वारा विगत दिनों सिंगोली की विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें रिमाण्ड पर लिया जा कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से दोनों को उपजेल जावद भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि उक्त दो करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर आरोपी शाहरुख के परिजनों का अवैध कब्जा था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश,एस डी ओ पी जावद के  निर्देशन में सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा और थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में अमले ने उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की एवं इसके माध्यम से प्रशासन द्वारा संदेश दिया है कि किसी भी  असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Top