logo

सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के चलते नपा ने 36 न ग्रीन बेल्ट से हटाई अवैध घुमटिया

नीमच। शुक्रवार को नगर पालिका  अमले ने स्कीम नंबर 36 ग्रीन बेल्ट के समीप लवि अवैध गुमटियो पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका द्वारा दोपहर तकरीबन 4 घुमटिया हटाई गई जिसमें से एक घुमटि हानि ट्रेप मामले में शामिल आरोपी अविनाश जहाज पूरा की की भी थी। कार्रवाई के संदर्भ में नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायतों के चलते आज नगर पालिका द्वारा अवैध घुमटिया हटाने की कार्रवाई की है। नगर पालिका द्वारा जवाहर नगर एवं 36 नंबर ग्रीन बेल्ट के समीप से लगभग 4 घुमटिया हटाई है यह कार्यवाही शाम तक जारी रहेगी जिसमें अन्य घुमटिया भी हटाई जानी है। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के स्वस्थ अधिकारी विश्वास शर्मा, राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना,ओपी परमार सहित बड़ी संख्या में नपाकर्मी स्कीम नंबर- 36 स्थित  मुख्य चौराहे पर पहुंचे थे। जिसके बाद यहां मौजूद एक लाइन से जमी गुमटियों को जसीबी की मदद से हटाया गया, और ट्रैक्टर में लोड कर नियत स्थान पर पहुंचाया गया।

Top