नीमच। महेन्द्र उपाध्याय ।जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तहत नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण आज रविवार को अपराहन 3 बजे से जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में आयोजित किया गया।जिसमे तीनो विधान सभा के लगभग 90 सेक्टर ऑफिसरों को एडीएम नेहा मीणा ओर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर डॉ राजेश पाटीदार ओर अक्षय सिंह बावेल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।(mu)एडीएम नेहा मीणा ने जानकारी देते हुवे बताया कि सेक्टर ऑफिसर जो जिले में कार्य करेंगे जिन को प्रशिक्षण दिया गया है गिर के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भौतिक सत्यापन भी कराया जाना है इस बार मानसून नजदीक होने के कारण अभी देखना हैmu कि मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त तो नहीं है या पहुंच मार्ग किस प्रकार का है जिनके कारण मतदाताओं को मतदान में कोई समस्या तो करना नहीं हो रही है यदि वहां मरम्मत की स्थिति है तो वह भी ठीक कराई जानी है प्रकाशन और संपत्ति निरूपण की जानकारी बीआरओ को सेक्टर प्रभारियों द्वारा देनी है mu सेक्टर प्रभारी द्वारा मतदान केंद्रों पर सत्यापन के दौरान बिजली पानी मार्ग सड़क पुलिया फर्नीचर टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है, वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है।