सिंगोली।आगामी समय में प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिंगोली में 29 मई रविवार को एक बैठक आयोजित की जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी सिंगोली आगामी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी।आम आदमी पार्टी जावद विधानसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी श्री सुधीर गांधी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी सिंगोली दिल्ली एवं पंजाब मॉडल को लेकर उक्त चुनावी रण में उतरेगी।इस हेतु आम आदमी पार्टी सिंगोली नगर के सर्वांगिक विकास एवं कटृर ईमानदार,नगर सरकार के गठन हेतु नगर के आमजन,बुद्धिजीवी एवं शिक्षित युवा वर्ग एवं अन्य राजनीतिक दलों के कट्टर ईमानदार कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।उसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों में से थ्री सी मापदंड पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।थ्री सी से मतलब उम्मीदवार क्रफ्ट,क्रिमिनल और कैरेक्टर लेस नहीं होना चाहिए।रविवार को सम्पन्न बैठक में सिंगोली रतनगढ़ संगठन सचिव दीपक लसोड,सिंगोली रतनगढ़ मीडिया प्रमुख विक्रांत बागड़िया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।