logo

यातायात जागरुकता दिवस के दौरान नियमो का पालन करने वालो को विभाग द्वारा गुलाब के फूल भेट कर किया सम्मानित,निकाली जागरूकता रैली

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। जिले में अंचल में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा मिले निर्देशों और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा प्रति माह के एक दिवस पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाना है इसी कड़ी में मंगलवार को यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करने वाले जागरूक नागरिकों को विभाग द्वारा गुलाब के फूल भेंट कर उनका सम्मान किया गया साथ ही जनता से यह अपील भी की गई है कि शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें इसको लेकर शहर के विभिन्न चौराहों पर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ रैली भी निकाली गई। यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माह के एक दिवस पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में आज यातायात जागरूकता अभियान शहर के विभिन्न चौराहों पर चलाया गया है जिसमें यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों का गुलाब के फूल देकर सम्मान किया गया साथ ही यह अपील की गई है कि आम जनता भी यातायात के नियमों का पालन करें।

 

Top