logo

एमपी में नगरीय निकाय चुनावों का भी बजा बिगुल 


भोपाल।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद अंततः राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जून बुधवार को नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया।नगरीय निकायों के वार्ड,नगरपालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पदों का आरक्षण होने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल भी बज गया है।चुनावों को लेकर आयोग ने अपनी तैयारी कर ली है।बुधवार को आयोग की ओर से प्रेसवार्ता करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह ने स्थानीय निकाय चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है जिसके तहत प्रदेश में 2 चरण में चुनाव होंगे,जिसमें पहला चरण 6 जुलाई तो दूसरे चरण में 13 जुलाई को मतदान होगा।पहले चरण  में 11 निगम,36 नगरपालिका एवं 133 नगर परिषद शामिल होगी जबकि  दूसरे चरण में 5 नगर निगम,40 नगरपालिका एवं 169 नगर परिषद शामिल होगी वहीं  अभ्यर्थी के नामांकन की तारीख 11 जून से अंतिम तारीख 18 जून होगी जबकि नाम वापसी की तारीख 22 जून रहेगी।इसी प्रकार पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को तो दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को संपन्न होगी।इन चुनावों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के साथ ही चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद निकाय क्षेत्रों में भी अब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो कि 18 जुलाई तक रहेगी।

Top