logo

चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को दें आवेदन 

सिंगोली।आगामी दिनों में संपन्न होने वाले नगर निकाय में अध्यक्ष,पार्षद पद तथा ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए एवं जनपद और जिला पंचायत में सदस्य पदों पर जो भी कांग्रेस कार्यकर्तागण चुनाव लड़ने के इच्छुक हों वे अपना आवेदन जिला कांग्रेस के टिकट वितरण समन्वयक सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली के अध्यक्ष बनवारी जोशी (9424079997) को अपना आवेदन पत्र दिनांक 5 जून 2022 रविवार तक प्रातः11:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दें।

Top