नीमच। केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद शुक्रवार को नीमच के फोर जीरो चौराहे पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा किसानों की जीत की खुशी का जश्न मनाते हुए जमकर नारेबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं मौजूदा सरकार के द्वारा काले कृषि कानून को वापस ले लिया गया है यह संविधान की जीत है लोकतंत्र की जीत है और इसी जीत का जश्न मनाने के लिए सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन आज यहां एकत्रित हुवे है आज पूंजीवादी नीतियों की हार हुई है और किसान मजदूर आम गरीब जनता की जीत हुई है आज इस देश के मेहनतकश तबके के लिए बहुत ही खुशी का दिन है विगत 1 वर्षों से किसान तीनो काले कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे और आंदोलन रत थे परंतु केंद्र सरकार द्वारा आतंकी कलिस्तानी पाकिस्तानी, सहित विदेशी दलाल के नामो की संज्ञा दे रहा था और तीनों काले कृषि कानून को केंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता रहा था लेकिन आज किसानों के सामने केंद्र सरकार का अभिमान टूटा है कारपोरेट परस्त पूंजीवादी नीतियों की हार हुई है और सरकार को झुककर किसानों के सामने तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े इसलिए हम तमाम संगठन जिसमें मध्य प्रदेश किसान सभा एनएसयूआई सीटू इंटक एसएफआई तमाम संगठन के लोग या एकत्रित हुए हैं और खुशी का इजहार किया गया है साथ ही मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई भी दी है और सरकार को यह बताना चाहते हैं कि पूंजी परस्त कारपोरेट नीतियों को खत्म करो देश के मजदूर किसान और छात्रों को नौकरी दो और गरीबों के लिए नीतियां बनाओ अन्यथा हर बार इसी तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।