logo

कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को लेकर नपा के 20 लोगो की टीम कर रही कार्य, व्यक्तिगत फ़ोन कर दूसरा डोज के लिए किया जा रहा प्रेरित

नीमच।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए नगरपालिका का की टीम लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वेक्सीन का पहला डोज लगने के बाद नीमच शहर में 32 हजार ऐसे लोग है जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया! इनको टीकाकरण करवाने के लिए नपा के 20 लोगो की टीम फ़ोन लगाकर निवेदन कर रही है !नगरपालिका नीमच कोविड नोडल अधिकारी श्याम टांकवाल ने जानकारी देते हुए बताया की जिन लोगो ने पहला वेक्सीन लगा लिया और दूसरा डोज नहीं लगवाया है उनके मोबाइल नंबर निकालकर उनको नपा टीम द्वारा फ़ोन कर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरा डोज लगवाने के लिए निवेदन किया जा रहा है ! साथ ही अगर किसी ने वेक्सीनेश  लगवाया है तो उसकी जानकारी भी ली जा रही है ! ताकि कोई भी व्यक्ति वेक्सीन के दूसरे डोज से वंचित न रहे ! इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ सीपी राय भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने वाली टीम पर निगरानी बनाए हुवे है।

Top