logo

सिंगोली के सीएम राईज स्कूल के संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

सिंगोली।मध्यप्रदेश सरकार की शिक्षा के क्षैत्र में शुरू की जा रही महत्वाकाँक्षी योजना में सम्मिलित स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अब इस साल के नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राईज स्कूल के रूप में संचालित होगा इसी के मद्देनजर विद्यालय की उपप्राचार्य किरण जैन ने 7 जून मंगलवार को उपस्थित स्टाफ सदस्यों की आवश्यक बैठक लेकर विद्यालय संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से निर्देशानुसार समितियों का गठन किया।उल्लेखनीय है कि सीएम राईज स्कूल कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित होगा जिसमें बालकों के साथ साथ बालिकाएँ भी विद्यालय में प्रवेश ले सकेंगी क्योंकि सिंगोली में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बालक-बालिकाओं के लिए विभागीय निर्देशों के अनुसार गाँव से स्कूल तक आने जाने हेतु निःशुल्क परिवहन व्यवस्था भी रहेगी।सिंगोली के सीएम राईज स्कूल में परीक्षा में चयनित बाहर से आए शिक्षकों ने भी यहाँ कार्यभार संभाल लिया है वहीं विद्यालय के बुनियादी ढांचे में लगातार परिवर्तन किया जा रहा है।सीएम राईज स्कूल की चयनित नवनियुक्त उपप्राचार्य किरण जैन ने बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है जिसके लिए मौजूदा स्टाफ के शिक्षक पूरी तरह तैयार हैं।मंगलवार को विद्यालय में उपप्राचार्य श्रीमती जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक एवं सहप्रशिक्षण में सोहनलाल रेगर,सत्यनारायण बैरागी,विनोदकुमार धोबी,सोनू सोनी,भगवान प्रसाद गौतम,शंकरगिर रजनाती,हितेश लक्षकार,ज्ञानेंद्र शर्मा,विमला शर्मा,रोहन भाबर,अशोक बगैरवाल,सुधीर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Top