सिंगोली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आगाज के बाद चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।पंचायत चुनाव में अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 जून सोमवार तक सिंगोली में 7 पंचायतों फुँसरिया,ताल,पटियाल,कोज्या, अम्बा,परलई तथा कछाला के लिए कुल 114 फार्म स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाए गए जिनमें सरपंच पद के लिए कुल 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं वहीं सातों पंचायतों में वार्ड पंच के पद हेतु 79 अभ्यर्थियों ने फार्म जमा कराए।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 7 जून मंगलवार को जाँच की जाएगी और जाँच के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा वैध या सही पाए गए नामांकन पत्रों की जानकारी दी जाएगी जिसके पश्चात 8 से 10 तारीख के बीच तीन दिन नामांकन वापसी के होंगे।सिंगोली क्षैत्र की इन सात पंचायतों में से ग्राम पंचायत ताल में केवल एक वार्ड पंच के लिए ही चुनाव होगा क्योंकि शेष सभी वार्डों में एक-एक उम्मीदवार द्वारा ही नामांकन दाखिल किए जाने के कारण निर्विरोध निर्वाचित होने के समाचार मिल रहे हैं हाँलांकि इसकी अधिकृत सूचना निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी जबकि इसी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए सर्वाधिक 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है वहीं चुनाव की पूरी तस्वीर तो नामांकन वापसी की अन्तिम तारीख के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।