नीमच।कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशों पर अवैध रेती से भरे डंपरों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर खनिज विभाग की टीम द्वारा आज सुबह शोरूम चौराहे पर चेकिंग के दौरान रेती से भरे डंपर को रोका लेकिन डंपर चालक ने डंपर न रोकते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। वहीं मुख्य मार्ग पर रेती खाली करते हुए भागने लगा। इस बीच खनिज विभाग की टीम ने भी डंपर का पीछा किया और केंट थाने से कुछ ही दूरी पर विधायक के बंगले के सामने कैंट पुलिस की सहायता से डंपर चालक को गिरफ्तार कर डंपर को जप्त कर थाने खड़ा किया गया।माइनिंग अधिकारी गजेंद्र डाबर से मिली जानकारी के अनुसार डंपर आरजे 09 पीडी 5316 जिसका चालक मथुरालाल गुर्जर निवासी भीलवाड़ा बताया जा रहा है। वहीं वाहन मालिक भेरुलाल जाट निवासी चित्तौड़गढ़ बताया जा रहा है। पूरे मामले में खनिज विभाग की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खनिज विभाग अधिकारी गजेंद्र डाबर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत पर कार्यवाही की जा रही है रविवार को जब सुबह 8:30 बजे के लगभग उक्त डंपर चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह मौके से भागने लगा इसी दौरान डंपर चालक ने कैंट थाने के सामने से सड़क पर ही रह खाली कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस व माइनिंग इन द्वारा उसे सब्जी मंडी चौराहे के समीप रोक लिया गया कार्यवाही में डंपर को जप्त कर कैंट थाने लाया गया है वही चालक से पूछताछ की जा रही है।