logo

आजाद अध्यापक संघ ने किया मनासा के नवागत बीआरसीसी का स्वागत

मनासा।08 जून 2022 बुधवार को मनासा के नवागत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) हेमेंद्रकुमार श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी,जिला नीमच एवं ब्लॉक मनासा के पदाधिकारियों ने पहली बार आगमन पर नवागत बीआरसीसी हेमेंद्रकुमार श्रीवास्तव का स्वागत किया।इस मौके पर आजाद अध्यापक संघ के नीमच जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल के नैतृत्व में प्रदेश महासचिव विनोद राठोर,प्रदेश उपाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी,जिला संरक्षक राकेश पाटीदार,जिला सचिव जयसिंह गौड़,जिला संगठन मंत्री गोरीलाल दायमा,ब्लॉक अध्यक्ष बसंतकुमार चौधरी,ब्लॉक उपाध्यक्ष पप्पूलाल बागवान के साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनासा एम एस राठौड़,एस एस धनेरिया प्राचार्य कन्या उमावि एस.एस.धनेरिया,पूर्व बीआरसीसी बी.एल.बसेर,राजेंद्र कुणेचा,इमरान मंसूरी,गुणवंत तंवर,कपिल अहीर,राकेश विजयवर्गीय,सुरेश पाटीदार, भारतराम पाटीदार,नागेश हंसवाल,अरविंद विजयवर्गीय, महेश सोनी,घनश्याम कारपेंटर, सतीशकुमार गुजराती,राजेश शर्मा,पूरणमल शर्मा,मोहनलाल राठौर,एजाजखान,अर्जुन सहित अधिकारी एवं शिक्षकगणों द्वारा नवागत बीआरसीसी श्री श्रीवास्तव का साफा बांधकर व मालाएँ पहनाकर स्वागत किया।

Top