सिंगोली।आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के सिंगोली मण्डल द्वारा जनपद पंचायत जावद के 8 वार्डों के जनपद पंचायत के उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी गई है।सिंगोली भाजपा मण्डल के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जनपद पंचायत जावद के सिंगोली क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले 8 वार्डों के लिए 9 जून गुरुवार को जारी की गई पार्टी समर्थित अधिकृत उम्मीदवारों की सूची में जनपद पंचायत जावद के वार्ड क्रमांक 1 से जगदीशचंद्र पिता पन्नालाल धाकड़ ग्राम कदवासा,वार्ड 2 से हरजीलाल पिता बालूराम गुर्जर ग्राम बड़ी,वार्ड 3 से निर्मलाबाई पति मदनलाल धाकड़ ग्राम थड़ोद,वार्ड 4 से भूलीबाई पति ओंकारलाल ग्राम पटियाल,वार्ड 5 से बाबूलाल पिता भवानीराम धाकड़ ग्राम कछाला,वार्ड 6 से बदनीबाई पति कालूराम भील ग्राम कोज्या,वार्ड 7 से गायत्रीदेवी पति रमेशचंद्र धाकड़ ग्राम झाँतला और वार्ड क्रमांक 8 से सोहनीबाई पति राधेश्याम मेघवंशी ग्राम अथवाँ के नाम सम्मिलित हैं।उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं जिसके चलते राजनीतिक दलों के लिए आवंटित चुनाव चिन्ह भी पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को नहीं मिलना है लेकिन पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी की पृष्ठभूमि किसी न किसी राजनीतिक दल से अवश्य जुड़ी हुई है इसलिए पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद राजनीतिक दलों द्वारा पंचायत चुनाव में भी अपने अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं।दलीय आधार पर देखा जाए तो इस क्षैत्र में भाजपा एवं कांग्रेस दो दल ही एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं जिसके चलते गैर दलीय आधार पर हो रहे पंचायत चुनाव में भी राजनीति देखने को मिलेगी और इसी वजह से भाजपा ने तो अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशी चयन को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।