logo

 सीएम राईज स्कूल के कर्मचारी निर्वाचन कार्य से हुए मुक्त

सिंगोली।आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचन कार्य के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में संलग्नीकरण किए गए सीएम राईज स्कूल के कर्मचारियों को शासन के निर्देशों के मुताबिक निर्वाचन कार्य से मुक्त करते हुए सम्बन्धितों को अपनी शैक्षणिक संस्था हेतु कार्यमुक्त कर दिया।08 जून 2022 को कार्यालय तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर तहसील सिंगोली द्वारा जारी किए गए आदेश में उल्लेखित शा.बा.उ.मा.वि.सिंगोली के विनोदकुमार धोबी उमाशि,महावीरदास बैरागी भृत्य,भगवतीदास बैरागी भृत्य,बहादुरसिंह दरोगा भृत्य सहित क.उ.मा.वि.सिंगोली के मा.शिक्षक मनोज जैन को निर्वाचन कार्य एवं संलग्नीकरण से मुक्त किया जाकर अपनी उपस्थिति संस्था में देने के लिए आदेशित किया।ज्ञातव्य है कि स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली अब शासन की मंशानुसार सीएम राईज स्कूल के रूप में संचालित होगा और स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर सीएम राईज स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने के लिए कहा है।इसके पीछे सरकार का मूल उद्देश्य है कि शिक्षा के क्षैत्र में सरकार द्वारा इसी साल से लागू की जा रही सीएम राईज स्कूल योजना के संचालन में किसी भी तरह की अड़चन न रहे और चुनाव की वजह से स्कूल एवं विद्यार्थियों से सम्बन्धित कोई भी कार्य प्रभावित न हों।

Top